गाजियाबाद। जीपीए का देश में एक ऐसा नाम है जो देश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मुद्दे और छात्र छात्राओं के हितों के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए जानी जाती है। अपने प्रयासों को गति प्रदान करते हुए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने पुंडरीक फाउंडेशन की मदद से दूसरे चरण के दौरान गाजियाबाद के शास्त्रीनगर के मध्य में स्थित राजापुर गांव के दो सरकारी विद्यालयो के लगभग 400 से ज्यादा विद्यार्थियो को जूस , बिस्किट , स्नेक्स ,टूथ पेस्ट , शैंपू आदि सामग्री वितरित की।
इससे पहले पहले चरण में विजय नगर के सरकारी स्कूल में लगभग 500 बच्चो को खाद्य सामग्री वितरित की गई इस दौरान गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं और स्टाफ के साथ शिक्षा के साथ जुड़े अनेकों मुद्दो पर संवाद भी किया गया। स्कूल के बच्चो से जर्नल नोलिज के प्रशन में पूछे गए जिनका बेहद हाजिर जवाबी से सटीक उत्तर छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया सवाल का सही जवाब देने वाले बच्चो को जीपीए और पुंडरीक फाउंडेशन द्वारा अलग से विशेष उपहार भी दिए गए।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव सिंह ने बताया की जब देश के सरकारी स्कूलों में सुविधाओ के अभाव में पढ़ रहे होनहार छात्र छात्राओं के लिय कुछ कर गुजरने की चाह मन में हो तो भगवान मदद करने के लिय किसी न किसी को माध्यम बना देता है। इन गरीब बच्चो की मदद के लिय ऐसा ही माध्यम हमारे लिए पुंडरीक फाउंडेशन बना है हम पुंडरीक फाउंडेशन की पूरी टीम का धन्यवाद करते है। इस बार हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालयो के बच्चो को पोष्टिक खाद्य सामग्री वितरित करना है इस दौरान अनिल सिंह, वरुण सिंह पुंडीर, दीपिका गुप्ता, नरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र सिंह, बीएस राणा , स्वराज लालजी , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।