जस्टिस डे (न्याय दिवस) के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

गाज़ियाबाद। अनुज गोयल काॅलेज ऑफ लाॅ, भोजपुर, मोदीनगर में आज दिनांक 17,जुलाई में जस्टिस डे (न्याय दिवस) के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। काॅलेज की निदेशिका डा0 पूनम गोयल, काॅलेज के अध्यक्ष सीए0 (डा0) अनुज गोयल व लाॅ फेकल्टी मेम्बर्स ने वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण का महत्व व लाभ के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। वृक्षारोपण पुण्य कार्यो में प्रथम पावन कार्य है। सभी सामान्य जन को अपने जीवन में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।

सीए0 (डा0) अनुज गोयल अध्यक्ष जी ने आस-पास की शिक्षण संस्थाओ को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और संस्थाओ में पौधो का वितरण कराया।