मुरादनगर। गंगनहर पर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज कला अध्यापक के पद पर कार्यरत डा० अमित चौधरी ने नीम की पत्ती पर सुन्दर लेण्डस्केप बनाकर प्रकृति को चित्रित किया है। जिसमे एक्रेलिक रंग से पहाड, पेड, पानी, झोपडी, पत्थर को चित्रित किया है। तथा समाज के लोगो का ध्यान नीम की पत्ती पर प्रकृति चित्रण करके प्रकृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। तथा भयंकर गर्मी को देखते हुये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहये तभी हमारी प्रकृति हरी भरी व सुरक्षित रह सकती है। तथा हम आने वाली पीढी के लिये प्रकृति को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिये तभी हम ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा पा सकते हैं मोदीनगर के निकट शेरपुर गाँव निवासी डा० अमित चौधरी चित्रकला के क्षेत्र में अपना नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करा चुके है। अब तक वह चावल के दानो, सरसो, राजमा, चने, गेहू, बाजरा, के दानो पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी कर चुके हैं। तथा अपनी पेन्टिंग की प्रदर्शनी देश के विभिन्न महानगरो मे लगा चुके हैं।
अपनी इस अनोखी कला के द्वारा विभिन्न संस्थाओ के द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। वर्तमान में डॉ अमित चौथरी श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में एन० सी० सी० आफिसर के पद पर का कार्यरत रहकर आर्मी की नर्सरी को तैयार करने में प्रयत्नशील है।