मुरादनगर(मनीष गोयल )। आयुध निर्माणी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित एक समारोह में एनसीसी कैडेट्स को 'ए' सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि कर्नल रामपाल दहिया ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर सबसे बड़ा संगठन है, जिसमें लाखों एनसीसी कैडेट हैं। कैडेट समय समय पर समाज में फैली विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान के तहत रैलियों का आयोजन करते हैं। अच्छा नागरिक बनने के लिए जीवन में एकता और अनुशासन होना आवश्यक है। सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी लेने वाले कैडेट को गर्व होना चाहिए कि हम इतने बड़े युवा संगठन का हिस्सा हैं। अनुशासन और एकता में रहते हुए समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने का अवसर मिलता है।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य मनोज कुमार ने कैडेट्स को 'ए' सर्टिफिकेट वितरित किए। मंच संचालन विकास वालिया ने किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य एस बी यादव, एनसीसी प्रभारी अनुराग गुप्ता तथा शिक्षक आदि उपस्थित रहे।