नेपाल। 'दोगडाकेदार साहित्य सम्मेलन तथा नेपाल भारत काव्य गोष्ठी' के भव्य कार्यक्रम के दौरान साहित्य सेवा व नेपाल भारत के प्रगाढ़ संबंधों हेतु अनुकरणीय योगदान के लिए राष्ट्रीयता संरक्षण अभियान बैतडी के अध्यक्ष हेम बाबू लेखक वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व मंत्री नेपाल सरकार प्रदीप कुमार ज्ञवाली व साहित्यकार डॉ. पीताम्बर अवस्थी द्वारा डॉ. अरुण प्रताप सिंह भदौरिया को "नेपाल भारत मैत्री सम्मान" से सम्मानित किया गया।
साहित्य सम्मेलन में भारत और नेपाल के 150 से अधिक कवि, साहित्यकार, लोक गायक व समाज सेवी प्रवुद्ध जनों ने अपनी भागीदारी की। साहित्य सम्मेलन में अनेक शोध पत्र पढ़े गये व उन पर चर्चा हुई । भारत और नेपाल के संबंध अनादि काल से हैं दोनों राष्ट्रों की धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक स्थिति में समानता होने के कारण दोगडाकेदार साहित्य सम्मेलन की प्रासंगिता और भी बढ़ जाती है।
सम्मेलन में दूसरे दिन नेपाल भारत अंतर्राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में दोनों देशों के कवियों ने हिंदी और नेपाली में अपनी उत्कृष्ठ रचनाओं से सभी को मंत्र मुग्ध किया। स्नेह और सौहार्द के वातावरण से ओत प्रोत साहित्य मनीषियों का यह साहित्य संगम दोनों देशों के संबंधों को और भी अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
बहु आयामी प्रतिभा के धनी डॉ. अरुण प्रताप सिंह भदौरिया सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों में सक्रियता के साथ पशु व पर्यावरण प्रेमी भी है। सकारात्मक सोच के साथ सभी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । सामाजिक संस्था टीम आलवेज पाजिटिव द्वारा समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद,नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा व उन्हें स्वाबलंबी बनाने हेतु भी लगातार कार्य कर रहे है। समाजिक व साहित्यिक कार्यों के लिए अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान आपको प्राप्त हुए हैं! आपका काव्य संग्रह 'कल्पना के पंख' व 30 साझा काव्य संग्रह एवम् हिंदी समाचार पत्र पत्रिकाओं में 300 से अधिक रचनाएँ व लेख प्रकाशित हो चुके है।