गाज़ियाबाद। डीडीपीएस स्कूल प्रबंधन की सद्बुद्धि के लिए धरने पर बैठे अभिभावकों एवम सेवा राम त्यागी जी द्वारा आर्य समाज की वैदिक परंपरा के अंतर्गत यज्ञ किया जा रहा है भारी संख्या में उपस्थित पेरेंट्स द्वारा सद्बुद्धि के लिए सामग्री कीआहुति दी जा रही है।
यहां आपको बता दे की गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ अपने बच्चो को डीडीपीएस स्कूल सेक्टर 23 संजय नगर की ब्रांच से मधुबन बापूधाम ब्रांच जो की सेक्टर 23 से लगभग 12 किलोमीटर दूर नही भेजने की मांग को लेकर आज तीन दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। अभिभावकों को की एक छोटी सी मांग है कि उनके बच्चो को नई ब्रांच में न भेजा जाए, लेकिन शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन 25 दिन से स्कूल से पेरेंट्स की इस जायज मांग को मनवाने में असफल है। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह का कहना है की स्कूल किसी भी अधिकारी की बात मानने के लिए तैयार नही है, लेकिन जब तक इन बच्चो और इनके अभिभावकों को न्याय नही मिलता हम अभिभावकों के साथ धरने पर डटे रहेंगे।