गाजियाबाद। वरदान सेवा संस्थान के संस्थापक स्व: श्री कमलेश कुमार जी के जन्मदिन के मौके पर पर देहली मेरठ रोड़ स्थित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क ओपीडी का भी आयोजन किया गया। इसमें जरनल फिजिशियन सहित स्त्रीरोग, बालरोग, हत्रीरोग, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों ने आए मरीजों की जांच की। इस मौके पर मुख्य नेत्ररोग विशेषज्ञों ने दर्जनों मरीजों की जांच की। तथा शिविर में हिस्सा लेने मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क सर्जरी भी की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लोगों के हड्डियों की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की गई। इसकी जांच के लिए मरीजों को विशेष छूट भी दी गई।
स्वास्थ्य शिविर के शुभारम्भ में स्व: कमलेश कुमार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया।सर्वप्रथम वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्णचीर सिंह सिरोही अस्पताल के अध्यक्ष ललित जयसवाल ने कमलेश कुमार जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर वरदान सेवा संस्थान के मंत्री विजय कुमार शर्मा जी ने स्व:श्री कमलेश कुमार जी के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के प्रचार प्रमुख तरूण शर्मा ने कहा कि कमलेश कुमार ने अपने पूरे जीवन मानव सेवा में तेवा में लगा दिया। लोगों को न्यूनतम शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए काफी परिश्रम किया। शिविर में लगभग 200 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। वरदान मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल की ओर से डॉ. हिमांश भारद्वाज (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) गजेंद्र शर्मा, विक्रांत सिंह, चारु शर्मा सिस्टर प्रिया, संजय कुमार एवं वरदान के सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ उस्पस्थित रहे।
इस मौके पर कमलेश कुमार जी को माल्यार्पण करने वालों में अमोद, गरिमा अग्रवाल, बबिता सिंघल,डॉ. सुबोध गुप्ता, बरान एम.पी.सिंह सहित सेवा संस्थान के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर कमलेश कुमार जी के गाजियबाद में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया गया।