माता राजेश्वरी देवी जयंती पर फल वितरण,सत्संग व भंडारा आयोजित

गाज़ियाबाद। पटेल नगर स्थित माता राजेश्वरी आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आध्यत्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज की पूज्य माता जी आध्यात्मिक विभूति  माता राज राजेश्वरी देवी जयन्ती पर मरियम नगर स्थित सेंट जोसफ हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों को फल वितरण किया। तथा आश्रम में एक महान सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया।

सत्संग में उपस्थित भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए आश्रम प्रभारी  महात्मा दीपांजलि बाई जी ने कहा कि पूज्य माता जी ने लाखों लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान का बोध कराकर भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।उन्होंने आगे बताया कि पूज्य माता जी ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अध्यात्मज्ञान का प्रचार प्रसार किया।बाई जी ने कहा कि माता जी भजन, ध्यान व सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करती थीं।

फल वितरण में हॉस्पिटल की सिस्टर एड्ना एडमिनिस्ट्रेटर व डॉ. वी.बी.जिंदल व स्टाफ का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में प्रमुख के.पी.सिंह,रामदास,गुरुप्रसाद,डॉ.सविता,मदन गोपाल,श्रीमती सीतापाल,प्रकाशदीदी,गोविंद,मिथलेश,मयंक,हिमांशु,अंकित,शिवेश,स्वेता वशिष्ठ ,शिवानी,रिया,शालू,स्वेता शर्मा,महेंद्र कुमार,सौरव यादव व तनिष्क आदि थे।