गाजियाबाद (पवन शर्मा)। दुहाई स्थित कंपोजिट स्कूल में 'शेयर टू केयर फाउंडेशन' द्वारा एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। जिसमें छात्र छात्रों के ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच की गई, स्कूल के 105 विद्यार्थियों का हाइट, वेट चेक कर कार्ड मे अंकित भी किया गया। उक्त सेवार्थ कार्य का दुहाई वार्ड-46 के पार्षद श्री नरेन्द्र जी ने ग्रामवासियों सहित स्कूल के सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन किया।
इसी कड़ी में रिटायर्ड इंजीनियर श्री पियूष गोयल जी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया जी की अध्यक्षता में किया गया। तथा पैथोलॉजी लैब के सहयोग से यह कैंप कार्य किया गया। इस मौके पर स्कूल में सभी बच्चों को मिठाई वितरित गई व कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया।