कूड़ा नहीं हटा तो, अगामी लोकसभा चुनाव का होगा बहिष्कार

गाजियाबाद(पवन शर्मा)। डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति पाईप लाईन रोड़ भिक्कन पुर (मुरादनगर) से 16 गांवों की ग्रामीण जनता के प्रतिनिधियों द्वारा 16 गांवों में आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के निर्णय को अमली जामा पहनाने के क्रम ग्रामीणों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नगर निगम गाजियाबाद द्वारा समझौते का अनुपालन धरातल पर नहीं किया गया तो 16 गांवों की ग्रामीण जनता लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगी, प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व समिति अध्यक्ष चौ आजाद प्रमुख, ने किया एवं प्रतिनिधि मंडल में, सीताराम शर्मा, कृष्ण देव आर्य, दक्ष नागर, रणवीर प्रधान, आकाश प्रधान, विक्रांत चौधरी, मिंटू प्रधान,सलेक भईया, छत्रपाल सिंह, मां प्रवीण त्यागी, रणधीर पहलवान, बृजपाल सिंह निमेष , एडवोकेट बी सी बन्सल एवं भूलेराम कसाना आदि शामिल रहे।

 जिला अधिकारी महोदय ने उपस्थितियों सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर निगम अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर आयुक्त से जब तक नहीं मिला जायेगा, तब तक सभी छ: बिन्दुओ पर कार्यवाही नहीं प्रारम्भ की जाती है। इसी कड़ी में  16 गांवों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी का गठन भी किया गया है, जो जन जागरण अभियान के अन्तर्गत 14 मार्च से प्रारंभ होने वाली पदयात्रा जो 14 दिन तक चलेगी एवं 16 गांवों में होकर गुजरेगी व संचालन करेंगी साथ ही पदयात्रियों के भोजन, रात्रि विश्राम, सुरक्षा सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था करेगी।