गाजियाबाद। एनसीआर शिक्षा एवं रोजगार मेला 2024-25 की योजना क्रियान्वित करने के लिए प्रथम चरण की योजना बैठक अखण्ड भारत मिशन के तत्वधान में डीपीएस विद्यालय में सम्पन्न हुई। अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा ने उल्लेख किया कि इससे छात्रों को सही शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ने में मदद मिलेगी। जिसमे 25000 से अधिक छात्रों के सैकड़ों शिक्षण संस्थान से शामिल होने की व्यवस्था होगी और तीन दिवस का कार्यक्रम होगा। जिसके लिए स्थल निर्धारित होते ही अन्य जानकारी प्रेषित की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि साथ ही योग्य छात्र नौकरी के लिए साक्षात्कार में भी बैठ सकेंगे जिसके लिए प्लेसमेंट सेल, शिक्षण संस्थानों और एचआर फर्मों और औद्योगिक कंपनियाँ से संपर्क किया जा रहा है। ज्ञात हो अश्वनी शर्मा जी विभिन्न विषयों को लेकर प्रगतिशील कार्य कर रहे हैं और उसी क्रम में श्री राम आवासीय विद्यालय एवं वीर सावरकर विद्या पीठ की योजना भी जल्दी ही लॉन्च की जाएगी ऐसी जानकारी उनके द्वार मिली।