भगवान श्री राम के अनुकरण से ही रामराज्य संभव - सतपाल महाराज

नई दिल्ली/नजफगढ़।उत्तराखंड सरकार के कॅबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई हैं और अब हमे रामराज्य की कल्पना को साकार करने के लिए उनके आदर्शो पर चलना होगा । मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन व श्री विभू जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम पंडवाला कलॉं ,नजफगढ, नई दिल्ली स्थित श्री हंसनगर आश्रम में किया गया। 

सतपाल महाराज ने कहा कि, भगवान श्री राम ने जैसा उदाहरण हमारे सामने प्रस्तुत किया है वैसा दुनिया के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलता। अन्य धर्मो का इतिहास देखेंगे तो पता चलता हैं कि सत्ता पाने के लिए किसी ने अपने पिता को बंदी बनाकर जेल में डाल दिया तो किसी ने अपने भाइयों की जान ले ली ।

किंतु प्रभु श्रीराम का एकमात्र ऐसा उदाहरण है जिन्हाने अपने पिता का वचन निभाने के लिए सत्ता का मोह छोडकर 14 साल का वनगमन स्वीकार किया I यही बात उनको पुरूषों  में सर्वोत्तम बनाती हैं. उन्होने अपने जीवन में मर्यादा को प्राथमिकता दी और मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये।अतः अब सब भारतवासियों का यह कर्तव्य हो जाता हैं कि हम प्रभू श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शो पर चलें  अयोध्या में रामलला आ गये हैं अब हमें रामराज्य स्थापित करने के लिए उनके जीवन के आदर्शो को अंगीकार करने की जरूरत हैं ।

श्री महाराज ने यह भी कहा कि श्रीराम को किसी देश या किसी विचारधारा की सीमा में बांधा नहीं जा सकता हैं । वे कण-कण में व्याप्त हैं ।अयोध्या से लेकर नेपाल, म्यानमार, इंडो-चायना, इंडोनिशिया, मलेशिया आदि देशों मे जब भी कोई सांस्कृतिक महोत्सव होता हैं तब वहॉं के नाटकों में भगवान श्रीराम के जीवन का ही वर्णन देखने को मिलता हैं जो यह बताता है कि राम सर्वव्यापक हैं।

सतपाल महाराज ने रामायण की घटना का जिक्र करते हुये जनमानस को बताया कि, जब नल-नील पत्थर पर राम लिखकर समुद्र में छोड देते थे तो वह तैरने लगते थे. यह बात जब फैली तो लंकापति रावण तक भी पहुंच गई । तब कुछ राक्षसों ने रावण को सलाह दी कि वे भी पत्थर पर अपना नाम लिखकर उन्हे समुद्र में छोड दे, पत्थर तैरने लगेंगे ।इससे श्री राम की सेना का मनोबल टुटेगा। जब रावण ने अपना नाम लिखा पत्थर समुद्र में छोड दिया तो वह पत्थर भी तैरने लगे । मंदोदरी रावण के सारे ज्ञान और माया को जानती थी । वह यह भी जानती थी कि समुद्र में पत्थर तैराने का ज्ञान रावण को नहीं हैं। जब मंदोदरी ने इसका राज रावण से जानना चाहा तो रावण टालता रहा किंतु जब मंदोदरी हठ करने लगी तो रावण ने बताया कि‘ मैने पत्थर पर अपना नाम लिखा और समुद्र में छोडते समय कहा कि तुम्हे राम की कसम हैं पत्थर डुबना नहीं चाहिये ।यह कहकर छोड दिया और पत्थर तैरने लगा।प्रभू श्रीराम का ऐसा दिव्य प्रभाव था। 

रामलला की स्थापना हो चुकि हैं अब रामराज्य की स्थापना के लिए हमे राम के जीवन का अनुकरण करना होगा। श्री महाराज जी ने कहा कि  यदि हम अपने आप को राम के भक्त मानते हैं तो प्रभू श्री राम की तरह माता-पिता की आज्ञा को मानना होगा।

75वें गणतंत्र दिवस पर सतपाल महाराज ने झंडा फहराया। मानव सेवा दल द्वारा सलामी दी गई और परेड निकाली गई । साथ ही रामराज्य पर आधारित सांस्कृतिक झॉंकिया भी निकाली गई।मानव सेवा दल के सहयोगी स्वम सेवकों को पुरस्कृत किया गया। दिव्य तस्वीरों से सुसज्जित पार्क का उद्घाटन श्री सुयश जी की उपस्थिति में श्री महाराज जी के कर कमलों द्वारा हुआ।

कार्यक्रम से पूर्व श्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी, श्री विभु जी महाराज, श्री सुयश जी महाराज व माता आराध्या जी का संस्था के पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । समारोह में माता श्री अमृता जी,श्री विभुजी महाराज ने भी अपने विचार रखे।मंच संचालन महात्मा श्री हरिसंतोषानंद जी ने किया।