पैराडाइस क्लब ने पुलिस के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया

गाजियाबाद।  महिलाओं की संस्था पैराडाइस क्लब द्वारा पुलिस एवं डीवीएफ टीम के सहयोग से रविवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन राजनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में किया गया। 

सीएफओ राहुल पाल सिंह द्वारा आग व भूकंप आने पर स्वयं औऱ दूसरों की रक्षा कैसे कर सकते है, इसकी  जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आग की 95 प्रतिशत घटनाएं शार्ट सर्किट से होती हैं। मल्टी प्लग का प्रयोग कर एक ही प्लग से बिजली से लेकर टीवी कूलर, एसी तक का काम लेना शार्ट सर्किट का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि आग या भूकंप के दौरान लिफट की बजाय सीढियों का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही भूकंप आने पर जहां है, वहीं पर किसी मेज आदि की शरण लेनी चाहिए। भूकंप में भागने से जान जाने का खतरा बढ जाता है।  

सीएफओ राहुल पाल सिंह व एसएफओ शेषनाथ यादव ने क्लब की सदस्याओं व अन्य लोगों को आग व भूकंप से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। विधायक अजीत पाल त्यागी, पार्षद प्रवीण चौधरी,  पार्षद अजय शर्मा, बी. सी. बंसल , वी. पी. बंसल, वंदना चौधरी, मधु मित्तल, डॉ मधु पोद्दार आदि भी मौजूद रहे। क्लब की संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल, उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, जन संपर्क अधिकारी गति गर्ग, वंदना श्रीवास्तव, अनीता गोयल, सोनल गुप्ता, अल्पना, अनीता निवेटिआ, पूनम, अलका, शुभ्रा, सोनिया आदि ने सभी का स्वागत किया।