गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश में श्री योगी आदित्य नाथ जी के मुखिया बनने के उपरांत प्रदेश में जहाँ बाहुबली तथा बदमाशों का हौसला टूटा है वही कुछ नए बदमाश उभर कर सामने आए हैं जिनको ना तो सरकार से डर लगता है और ना ही किसी और से क्योंकि वह लोग अपना रुतबा हर सरकार में कायम रखते हैं।यह कहना है मास को- ऑपरेशन एनजीओ के अध्यक्ष श्री तौसीफ हाशमी का।
श्री हाशमी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी ही एक शिकायत ताहिर चौधरी नामक व्यक्ति ने मास को-ऑपरेशन एनजीओ से की शिकायत कर्ता द्वारा बताया कि वो थाना सिंभावली क्षेत्र हापुड़ का रहने वाला है तथा उसने एक प्लाट के बावत अपने गाँव के ही रहने वाले नदीम, अदनान, खेरूल बशर से सिम्भावली में एक जमीन का सौदा किया था जिसकी बाबत उक्त लोगों को ₹800000 अकाउंट द्वारा दे दिया लेकिन उसके बाद भी ना तो उक्त लोगों ने पीड़ित का पैसा वापिस किया और ना ही जमीन की रजिस्ट्री कराई। जब पीड़ित ने उक्त लोगों से अपना पैसा वापस मांगा तो पीड़ित की हत्या करने की धमकी भी देने लगे। पीड़ित अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि उक्त आरोपीगण सत्ता में बैठे कुछ नेताओं के करीबी हैं जो की आज भी यह दावा करते हैं कि सरकार हमारी है और हम जो चाहेंगे वही होगा। अब मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने सीएम साहब से उक्त प्रकरण पर एफआईआर दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है साथ ही श्री हाशमी ने कहा उक्त लोग यह नहीं जानते की उत्तर प्रदेश के मुखिया किसी तरीके का भेदभाव नहीं करते और अगर उनके अपने भी गलत है तो वो भी सजा के हकदार है, जो किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।