गाज़ियाबाद। वरदान रोटरी ब्लड बैंक ने एओए गौड़ कैस्केड के सहयोग से गौड़ कैस्केड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, विशेष रूप से अश्वनी शर्मा (संस्थापक-अखंड भारत मिशन), मुख्य अतिथि अमित गुप्ता (संस्कार वर्ल्ड स्कूल) उपस्थित रहे एवं शिविर का आयोजन गजेंद्र शर्मा (वरदान मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल), पंकज मित्तल (अध्यक्ष रोटरी क्लब), अजय शर्मा (सचिव रोटरी क्लब एवं अध्यक्ष एओए गौड़ कैस्केड ), अंजलि गनेरीवाला, भूषण चौहान , विशाल शर्मा, विवेक त्यागी, विवेक कुमार, देवेन्द्र गर्ग, नीरज जैन, पुनम ओझा, शिव कुमार गोयल, अनिल जैन, आईपी ओझा, अभिषेक आदि द्वारा किया गया।
अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा ने रक्त दान के पश्चात कहा कि वरदान मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और रोटरी क्लब समाज के लिए लगातार योगदान दे रहा है और हम सभी को उनके प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।