वरदान नेत्र चिकित्सालय में डायबिटीज मरीजों को रेटिना जांच के लिए जागरूक किया

गाज़ियाबाद। वरदान सेवा संस्थान द्वारा वरदान नेत्र चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम में फिजिशियन डॉक्टरों ने डायबिटीज के मरीजों को अपनी आंखों की रेटिना जांच के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में डॉ. जे.एस. गुहा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग डायबिटीज मरीज है अगर अपनी रेटिना जांच समय समय पर नहीं कराते हैं तो उन मरीजों को अपनी आँखों की रोशनी खोने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने अपना सुझाव देते हुए कहा कि सभी फिजिशियन डॉक्टर डायबिटीज मरीजों को रेटिना जांच का परामर्श अवश्य दे ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जे.एस. गुहा,डॉ. अनुपम नागर, डा०पंकज माहेश्वरी माहेश्वरी,डॉ.दीपक वर्मा,डॉ. हिमांशु भारद्वाज,डॉ.अरविंद चौधरी, डॉ.कृति आदि थे।

वरदान सेवा संस्थान प्रबंध कमेटी के विजय शंकर शर्मा जी, विपुल जी, अशोक सिंघल जी, रोहित जी,श्रीमती दीप्ति मित्तल जी,श्रीमती प्रियम मित्तल जी।

 संस्थान के सहकर्मीयों में मनोज शर्मा जी,विनोद जी,योगेश जी,मनीराम जी,गोपाल भारद्वाज जी,गिरी जी,अमित जी,निशा जी,प्रदीप जी,संजीव जी,भूपेंद्र जी,मुकेश जी,सुधाकर जी,रंजीत जी,राजन जी,मनोज गुप्ता जी, कृतिका जी,कोमल जी,अमन जी,उत्कर्ष जी,मनीष जी आदि थे।