रुद्रपुर उत्तराखंड में होगा भव्य आयोजन "काव्य का महाकुंभ"

 रुद्रपुर | बुलंदी साहित्य सेवा समिति पंजीकृत अंतरराष्ट्रीय द्वारा 10 दिसंबर 2023 को आयोजित होगा रुद्रपुर में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन उत्तराखंड काव्य महोत्सव में देश-विदेश से ओमान, आयरलैंड ,मॉरीशस ,नेपाल सहित भारत के 300 से ज्यादा कलमकार करेंगे प्रतिभाग।

काव्य के इस महाकुंभ में साहित्य की सेवा करने हेतु काव्य पाठ के लिए काव्य धुरंधरों को आमंत्रित किया गया है l  बुलंदी साहित्य सेवा समिति ने विगत तीन वर्षों से साहित्य जगत में अपना परचम लहराया है बुलंदी संस्था द्वारा वर्ष 2021 में 207 एवं वर्ष 2022 में 400 घंटे का अनवरत वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है यह अटूट वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक बुलंदी संस्था के नाम है साथ ही बुलंदी संस्था द्वारा हिंदी दिवस पर दस दिवसीय आयोजन श्रृंखला में मॉरीशस में धरातलीय आयोजन आयोजित किए थे l वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी बुलंदी संस्था का यह उत्तराखंड काव्य महोत्सव तृतीय वार्षिक आयोजन है l बुलंदी संस्था बाजपुर उत्तराखंड से संचालित होती है इसके संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपुरी हैं एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश हैं l संस्था के संस्थापक एवं संरक्षक द्वारा शहर के कलमकार ---- विशेषकर मातृका बहुगुणा देहरादून से , अक्षिता रावत , सुरभि खनेड़ा  चमोली से , हारून राशिद गाज़ीपुर से  ,रौनक देहलवी उर्फ  रिंकु दिल्ली से, आगरा से नवीन आर्या  ,पीलीभीत से निलेश कुमार, सत्यार्थ दीक्षित शाहजहांपुर से शिरकत करेंगे ।  साथ ही अन्य प्रतिभागी ...अंकिता पंत  रानीखेत से  ,गजाला शेख काशीपुर से  , दीक्षा शाह , अल्मोड़ा से ,मनीषा भंडारी टिहरी से , लवी सिंह , डॉ गीता चौहान बरेली से , हरीश भदौरिया  आगरा से , बीकानेर से शकूर बीकाणवी  , मुंबई से हरीश शर्मा यमदूत  , शिमला से पवन शर्मा ,अल्मोड़ा से ललित मोहन जोशी ,चंडीगढ़ से हसन तुकबन्दी  , पटना से प्रीतम झा सहित अनेकों कलमकार  शामिल होंगे । 10 दिसंबर की शाम को होने वाले काव्य महाकुंभ  में  सभी प्रतिभागियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है जिससे देशभर  के समस्त साहित्यकारों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त है ।