ग़ाज़ियाबाद। 35 उ० प्र० वाहिनी मोदीनगर में डा० अमित कुमार की पदोन्नति के उपलक्ष मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री हंस इ० का० मुरादनगर के कला अध्यायक वं एन० सी०सी० आफिसर, डा० अमित कुमार 35 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने स्टार लगाकर प्रथम ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया।
साथ में चीफ ऑफिसर राजीव मैत्रै व सुबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह व डा० अमित कुमार के पिताजी श्री सहन्सरपाल सिंह ने सहयोग किया। इस अवसर पर एन० सी० सी० आफिसर, रितेश राय, राजीव मैत्रे व डा० मुकेश कुमार ने डा० अमित कुमार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला व डा० अमित कुमार की कार्यशैली से सभी को अवगत कराया।कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने एन० सी०सी० आफिसर डा० अमित कुमार की अपने शब्दों मे भूरि-भूरि प्रशंसा की व बताया कि इन्होने एक महनती व लग्नशील व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनायी हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन एन० सी०सी० ऑफिसर प्रवीन जैनर ने किया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा, सुबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, चीफ ऑफीसर राजीव मैत्र, ले. रजनीश जिंदल, ले० डॉ० मुकेश कुमार, ले० मुकेश शर्मा, ले० नगेन्द्र कुमार, ले० अमित शर्मा, एन० सी०सी० आफिसर डा० अमित कुमार , प्रवीन जैनर, रितेश राय, सुखविंदर तेवतिया, मनोज कुमार, राजीव जागिंड, टी० पी० सिंह, अनिल शर्मा, अनुज त्यागी, विजय आनंद, अनुराग, नायब सुबेदार, सरदार सिंह, हवलदार सुरजीत, हवलदार महेन्द्र सिंह, हवलदार टिकल, हवलदार संतोष, सुबेदार गुरंग, सुबेदार पूर्वा, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र बाबूजी, मनोज, हर्ष, चंद्रवीर, जितेंन्द्र चौधरी सतीश पाल सिंह शेखर चौधरी हंसराज सिंह जयंत व चेतन आदि लोग उपस्थित रहे।