कोरोना वॉरियर अवार्ड 2023 व डांस कंपटीशन आयोजित

गाज़ियाबाद। रिदम इंस्टिट्यूट ऑफ डांस एन्ड म्यूजिकल व चतरकोर समाजसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय हिंदी भवन सभागार में कोरोना वॉरियर अवार्ड 2023 व डांस कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व शिक्षाविद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कर अधिवक्ता व समाजसेवी अमिताभ तिवारी, नवीन कुमार, अमित वर्मा, अनुज त्यागी व संजय राणा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

नृत्य प्रतियोगिता तीन वर्गों के एकल, युगल व समूह वर्ग में आयोजित की गई। सभी प्रतिभागी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही ज़ीटीवी फेम बाल कलाकार आरोही कोहली जिसने अपनी मधुर गायिकी से सभी का मन मोह लिया।

 कार्यक्रम में  कोरोना काल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से श्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 से अधिक गणमान्य अतिथियों को कोरोना वॉरियर अवार्ड 2023 से  सम्मानित किया गया। मंच संचालन रेडियो टीवी एंकर राम यादव, सुश्री सिमरन द्वारा किया गया। 

नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक दल के रूप में कोरियोग्राफर पिंटू जलोटा व कोरियोग्राफर किशन कुमार ने  निर्णय को अमली जामा पहनाया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में रामानुज सिंह, मोहम्मद रियासत अली खान, राकेश शर्मा, एम एच खान,सागर यादव, अनुज त्यागी, गजेंद्र रावत, तनुज जैन, जसपाल सिंह, प्रशांत कौशिक, नवीन चंद्र, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, डॉ. ममता सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, विजयपाल बघेल,बी सम्राट (जादूगर )सुदामा पाल, अफाक खान समीर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित वालिया, लवी आर्य,अरशद सैफी, शशांक सिंह (अश्विनी), पूजा यादव, खुशबू निशा, सनम खान, गजेंद्र रावत आदि का सराहनीय योगदान रहा, इसके अलावा स्वावलंबन (महिला एवं बाल कल्याणकारी संस्था) का भी विशेष सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों द्वारा न केवल उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया, बल्कि सभी को क्रिसमस व नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।