गाज़ियाबाद। दिनांक 18 नवंबर को निखिल त्यागी अध्यक्ष शिव मंदिर की अध्यक्षता में शिव मंदिर आशियाना चौक, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद के सहयोग से मकून्स राजनगर एक्टेंशन ने दान शिविर का आयोजन किया।
जिसमे जरूरत मंद लोगो को कपड़े व घर के अन्य सामान वितरित की गई। मकूंस स्कूल डायरेक्टर करुणा चौधरी और स्कूल की अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर अपना सहयोग किया। मकूंस स्कूल के बच्चो के माता पिता ने सामान दान कर इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में योगदान किया।