राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए धरने को दिया समर्थन

गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम ने राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया, राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम की एक टीम ने धरना स्थल पर आकर समर्थन पत्र दिया और धरने में भाग लिया। 

विगत दो सप्ताह से अधिक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग को लेकर राजनगर एक्सटेंशन के निवासी धरने पर बैठे हुए हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग कर रहे हैं जिसका वादा पूर्व की सरकार में भी किया गया। राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने कहा की राजनगर एक्सटेंशन की उपेक्षा करना शासन प्रशासन की आदत हो गई है और सिर्फ राजस्व देने के समय ही राजनगर एक्सटेंशन को याद किया जाता है, चाहे रैपिड रेल स्टेशन का नामकरण करने मे राजनगर एक्सटेंशन की उपेक्षा हो, या जीडीए और निगम का राजनगर एक्सटेंशन को लेकर ढुलमुल रवैय्या हो।साथ ही राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम ने मांग ना माने जाने और ऐसी ही उपेक्षा चलते रहने पर बड़े आंदोलन की बात भी कही। मुख्य रुप से राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम की ओर से अश्वनी शर्मा (समाज विचारक और संस्थापक अखण्ड भारत मिशन), निखिल त्यागी (अध्यक्ष शिव मंदिर राजनगर एक्सटेंशन), अभिषेक पांडे (अध्यक्ष एओए गुलमोहर गार्डन), ​​हरीश त्यागी (अध्यक्ष एओए ब्रेव हार्टज़), संजय आनंद, आईपी ​​गुप्ता, आकाश त्यागी, अमित चौधरी, सतीश सिंह (आशियाना पाम कोर्ट), रामकुमार उपाध्याय (ज्योति सुपर विलेज), नितिन शर्मा (एसजी ग्रैंड), संदीप शर्मा (संयुक्त सचिव -पाम कल्चरल ग्रुप पंजिकृत,पाम रिज़ॉर्ट), गौरव बिश्नोई (संयुक्त सचिव -पाम कल्चरल ग्रुप पंजिकृत,पाम रिज़ॉर्ट), आशीष जैन (कार्यकारिणी सदस्य-पाम कल्चर ग्रुप,पाम रिज़ॉर्ट), संतोष भारद्वाज (ऑफिसर सिटी 1), पवन द्विवेदी (अग्रवाल हाइट्स एवं विश्व हिंदू परिषद), राजेश तिवारी, अजीत चौधरी,ओंकार सिंह, प्रभात तिवारी, (ऑफिसर सिटी 2), तरूण कुमार सचिव (रेपेडवा), अर्पित राठी अध्यक्ष (रेपेडवा), दीपक त्यागी उपाध्यक्ष (रेपेडवा), राजेश शर्मा संयुक्त सचिव (रेपेडवा), हेमू त्यागी (मोरटी गावँ), श्रीपाल यादव ( देविका स्काईपर्स), दिलीप त्यागी, रवींद्र त्यागी ( चार्म्स सोसाइटी), अजय शर्मा, सलीम (संजय नगर), अखिल भारतीय ब्राह्मण समन्वय संघ से विशिष्ट प्रतिनिधि श्री राजेश तिवारी ने आंदोलन को महानगर में मुख्य मार्ग पर ले कर जाने की बात कही साथ ही राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति (रजि) से राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, बॉबी त्यागी (दीपक) वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, विक्रांत त्यागी (जिला अध्यक्ष मेरठ), वीरेंद्र त्यागी (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद), अश्वनी त्यागी अध्यक्ष (बिल्डर एसोसिएशन) आदि भी उपस्थित रहे और अपने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग ना माने जाने की स्थिति में प्रदर्शन को वृहद करने की बात कही। राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम से निखिल त्यागी और अश्वनी शर्मा ने कहा की सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं अन्य राजनगर एक्सटेंशन के मुद्दो को लेकर और उपेक्षा को लेकर भी अशन्तोष व्याप्त है और  शासन प्रशासन को त्वरीत कार्यवाही करनी होगी अन्यथा विरोध प्रदर्शन विकराल रूप लेगा।