नवरात्रि में पीएम मोदी का गाजियाबाद को तोहफा, 'नमो भारत' ट्रेन भरेगी रफ्तार

 गाजियाबाद देश की पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। रैपिडएक्स को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने सभा को भी संबोधित किया

गाजियाबाद में देश की पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। रैपिडएक्स को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई जरूरी और बड़ी बातें कही। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परंपरा है। नमो भारत ट्रेन में ज्यादातर स्टाफ महिला है।

 पीएम ने आगे कहा, ''जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इसका मेरठ वाला हिस्सा 1-1.5 साल के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।'पीएम बोले, ''अभी मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है।

''पीएम ने कहा, ''21वीं सदी का हमारा भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है। आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में छाया हुआ है। आज का भारत G20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण, उत्सुकता और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है।''