गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा जी किसी आवश्यक कार्य से हाथरस गए थे जहां सोमवार, 18 सितंबर की सुबह-सुबह वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। यह खबर मिलते ही गाजियाबाद और उसके आसपास के जिलों के पत्रकारों में शोक की लहर छा गई। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने श्री शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताई है।इसके अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं व पत्रकार संगठनों शोकाकुल परिजनों को अपनी संवेदना प्रकट की है।
उन्होंने शोक-संत्पत परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मनोज शर्मा जी बहुत ही मिलनसार व स्नेही व्यक्तित्व के थे। उनका यूं चले जाना हम सभी को स्तब्ध कर गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को यह दुख: सहने की शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार मेरठ में किया जाएगा।इस दुखद घड़ी में आनंद धारा समाचार पत्र परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है तथा शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करता है।