गाज़ियाबाद। गणेश चतुर्थी और गणेश विसर्जन पर्व बड़े ही धूम धाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है,गाज़ियाबाद क्षेत्र में अब तक का सबसे जोश भरा गणेश चतुर्थी और गणेश विसर्जन उत्सव का आयोजन किया गया।
पाम कल्चरल ग्रुप (पीसीजी) द्वारा पाम रिज़ॉर्ट राजनगर एक्सटेंशन मे किया गया. अनगिनत भक्तों ने भाग लिया और प्रतिदिन सभी के सहयोग से सहभोज, रात्रि धार्मिक अंताक्षरी, नित्य पूजा आदि ने पूरे कार्यक्रम को बड़ा ही भव्य और अद्भुत बना दिया. विसर्जन के दिन गुलाल, ढोल, धार्मिक संगीत के साथ गणपति जी को विसर्जित किया गया, साथ ही पीसीजी सदस्यों ने हजारों भक्तों के लिए प्रसाद खुद तैयार किया और वितरण किया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी का परिवार की तरह सहयोग से आयोजित सहभोज रहा। अश्वनी शर्मा जी ने कहा की समाज और राष्ट्र को एकजुट करने की बहुत जरूरत है।
जिस प्रकार गणेश चतुर्थी को वृहद रूप से और सर्व समाज और राष्ट्र को एकजुट करने के उद्देश्य से 1893 में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा मनाना चलन में लाया गया और उसी राष्ट्रवादी वृहद उद्देष्य से पीसीजी द्वार गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। विशेष रूप से वेदप्रकाश, पवन त्यागी, राजमोहन गोयल, गोपाल दत्त, मुकेश गौर, विजय चड्ढा, राजीव गुप्ता, गौरव बिश्नोई, मन्नू आनंद, इश्मित चड्ढा, अनूप वार्ष्णेय, रवि कुमार, सचिन शर्मा, अश्वनी शर्मा, महेंद्र भाटिया, बिजेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, विष्णु शर्मा, मोनू भाटिया, प्रवीण कैंठ, अंकित बेलवाल, मीत तारिका, मनी भाटिया, कुणाल , संजय तारिका, सुधांशु नागर, आशीष जैन, मयंक गुप्ता, संदीप शर्मा, राजीव सिंह, सुशील जयसिंह, अशोक शुक्ला,ऋषभ जैन, गौरव चौधरी, दीपक आनंद, घनश्याम चौधरी, मोहित चोपड़ा, लीना शर्मा, नेहा पंडित, गुंजन जैन,शंपा दास, शैलजा राजपूत, रश्मी भाटिया, राशि चड्ढा, डॉली ग्रोवर, शिवानी त्यागी, निमिता विश्नोई, कुसुम, रेखा कौशिक, शालिनी चौधरी, प्रीति त्यागी, संगीता यादव, ज्योति तोमर, रेनू वर्मा, रीना त्यागी, पूनम गौर, दुर्गा अवस्थी, सोनिका श्रीवास्तव, वन्दना, पूनम चौधरी, मोनिका रवि कुमार, मोनिका भाटिया, सोनम शर्मा, नेहा मिश्रा और समस्त पाम कल्चरल ग्रुप द्वारा पाम रिसॉर्ट परिवार के सहयोग से राष्ट्र और समाज हित के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।