अवैध डेयरियों का अड्डा बना राजनगर एक्सटेंशन-निखिल त्यागी

गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंस की उपेक्षा कोई नई बात नहीं रही, राजनगर एक्सटेंसन को सिर्फ वोट देने के समय ही याद किया जाता है, चाहे सड़क पर सफाई की बात हो, डिवाइडर पर लगे पौधों की कटिंग की बात हो, सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात हो, खस्ता हाल रोड या निगम द्वारा गलत तरीखे से हाउस टैक्स, हर जगह राज नगर एक्सटेंशन के करदाताओं का शोषण हो रहा है।

जनप्रतिनिधयों के चक्कर काट कर निवासी परेशान हो चुके हैं और चुनाव के समय वोट माँगने आने के समय सबक सिखाने के मूड में बैठे हुए हैं। पाम रिसॉर्ट सोसायटी के निवासियों से खास बात में निवासी रवींद्र त्यागी,शंपा दास, सचिन शर्मा, संदीप शर्मा, मोहित चोपड़ा, मुकेश गौड़, वेदप्रकाश आदि ने बताया कि वे और सोसायटी के निवासी मेयर, निगम और जीडीए के कई चक्कर काट चुके हैं।

 यहां तक ​​की सीएम पोर्टल पर और पीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्यवाहि अवैध डेयरी जो कि पाम रिसॉर्ट के पास बनाई गई है पर नहीं हुई। अश्वनी शर्मा और निखिल त्यागी (राजनगर एक्सटेंसन रेजिडेंट्स फोरम) ने इसके खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है और कहा अगर उचित कार्यवाहि तुरंत नहीं हुई तो आंदोलन चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।