राजनगर एक्सटेंशन रैपिड रेल स्टेशन का नाम गुलधर के नाम से बदलकर राजनगर एक्सटेंशन करने की मांग और तेज़

गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम से प्रतिनिधि मंडल ने जनरल श्री वीके सिंह माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री से उनके आवास पर रेपिड रेलवे स्टेशन के नाम को राजनगर एक्सटेंशन के नाम से करने के संबंध में और क्षेत्र के अन्य विषयों को लेकर बात करने के लिए उनके दिल्ली आवास पर मुलाक़ात की। 

श्री वीके सिंह जी द्वारा उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी को भी पत्र लिखा है। राजनगर एक्सटेंशन के निवासी काफी समय से क्षेत्र की उपेक्षा को देखकर रोश से भरे हुए हैं, जीडीए और निगम ने राजनगर एक्सटेंशन को हाशिये पर रखा हुआ है ही साथ ही अब रैपिड रेल स्टेशन का नाम भी राज नगर एक्सटेंशन के नाम से न रखना अन्याय है, पूर्व में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी अधर में लटक गया है जिसके लिए विविध प्रयास जारी है। अश्वनी शर्मा (समाज विचारक) ने एनसीआरटीसी को भी नाम बदलने के लिए निवेदन किया था लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने से सभी नागरिक असंतुष्ट हैं। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि उनके अनुरोध पर विचार किया जाएगा और जल्दी ही रेपिड रेल स्टेशन का यथोचित नामकरण होगा लेकिन अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा। जनरल श्री वीके सिंह जी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अश्वनी शर्मा, निखिल त्यागी, अभिषेक पांडे, इंद्रपाल गुप्ता, कौशल शर्मा, पवन द्विवेदी, रामकुमार उपाध्याय, राजेश तिवारी आदि रहे।