(सुशील कुमार शर्मा, पत्रकार स्वतन्त्र)
गाजियाबाद। शिव मंदिर नेहरू नगर में संस्कार भारती महानगर गाज़ियाबाद के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक पंडित हरिदत्त शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों सहित दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम चैती शर्मा द्वारा राग पूरिया कल्याण में सरस्वती वंदना का गायन हुआ। तत्पश्चात वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद के छात्र- छात्राओं ने "हे गोपाल राधा कृष्ण", "श्याम चंदा है श्यामा चकोरी", "कान्हा जी ने जन्म लिया", "ब्रज में हो रही जय जयकार", "हे गोविन्द राखो शरण", "रे मना कृष्ण नाम कह लीजे", "चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा", "मधुराष्टकम", "देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ" आदि कृष्ण भजन गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अरुल सेठ ने "जय जय राम कृष्ण हरि" राग यमन में प्रस्तुत किया । सतीश कुमार, गुलशन भारती, पवन कुमार, आयुष गौड़, देव नारायण भारद्वाज संगतकारो के रूप में पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रहे।
महामंत्री हेमंत वाजपेई ने संस्कार भारती के विषय में जानकारी दी। अंत में गुरूजी पं. हरिदत्त शर्मा ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। संगीत शिक्षिका ज्योति शर्मा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। ढाई घंटे तक चले इस समारोह में लगभग 75 बच्चों ने भाग लिया ।
सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के बाद सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में गुरूजीऔर बच्चों के अभिभावकों सहित संदीप दत्ता, हरिओम शर्मा, कैप्टन बी. डी. शर्मा, सुभाष गर्ग ,डॉ. संजीव रसानिया, निवेदिता शर्मा, अमर, आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।