गाजियाबाद। जनपद के रईसपुर गांव में (रईसपुर सेवा संस्था) द्वारा 9वा शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच किया गया। जिसमें लगभग 30 टीमों ने भाग लिया। और फाइनल मैच का मुकाबला राहुल चौधरी और रब्बा भईया के बीच हुआ।
जिसमें राहुल चौधरी की टीम ने विजयी प्राप्त की। तथा इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर श्री सतवीर सिंह जी दिव्य नर्सिंग होम ने प्रथम आई टीम को 7100रु नगद, एक ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक किट व द्वितीय टीम को 5100₹ और एक ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों किट इस के साथ बेस्ट खिलाड़ी के रूप में तुषार को 2100₹ का नगद पुरस्कार दिया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि श्री राजकुमार जी ने रईसपुर सेवा संस्था व दोनो टीम की ओर से मुख्य अतिथि आदरणीय श्री डा• सतवीर सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
विजेता टीम से खिलाड़ी एडवोकेट कुलदीप चौधरी, टिंकू, राहुल, मोहित, सोनू, रॉकी, रेंचो, सचिन, रोहित आदि खिलाड़ी रहे। द्वितीय टीम से हंसवीर चौधरी, रब्बा भैया, राजदीप चौधरी, सुमित, अंकुर, प्रशांत बाबा, तुषार, अभिषेक आदि खिलाड़ी रहे।