गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज हरबंशपुर में छात्रा श्रेया तिवारी के आत्महत्या की घाटना के विरोध मे और छात्रा को श्रद्धांजली देने के लिए शहीद स्थल गाजियाबाद में सामाजिक संगठनो ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। समाज विचारक अश्वनी शर्मा, संदीप शर्मा, मुकेश गौड़, समाजसेवी शिवानी जैन, समाजसेवी ज्योति तोमर आदि उपस्थित रहे और अश्रुपुरित श्रद्धांजलि दी। अश्वनी शर्मा जी ने श्रद्धांजलि सभा के बाद कहा कि विभिन्न मामलो में देखा गया है कि स्कूल प्रशासन की मनमानी और प्रताड़ना बहुत ही आम बात हो गई है, जिसका सामना छात्र और माता-पिता दोनों को ही करना पड़ता है, यह घटना दुःखद है और भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए ठोस कदम हम सभी को मिलकर उठाना ही होगा और अभिभावको को एकजुट होना होगा।
समाज विचारक अश्वनी शर्मा ने श्रेया तिवारी को दी श्रद्धांजली