जौनपुर। जनपद की मछली शहर लोक सभा सीट से कौन होगा भाजपा प्रत्याशी- अभी लोकसभा चुनाव के 10 महीने बाकी है और वहा सिटिंग सांसद भाजपा के है पर इस सीट की यह परम्परा रही है कि किसी को भी भाजपा प्रत्यासी के रूप मे दुबारा नही लिया जाता और अप्रत्याशित प्रत्याशी के रूप मे किसी बाहरी (क्षेत्र के बाहर का या पार्टी के बाहर का) को उतार कर जीत या हार मोदी के लहर के सहारे जोड़ दिया जाता है, इसी कारण बी पी सरोज का टिकट कटना तय मानकर ऐसे लोग दावेदारी ठोक रहे है जो 2022 के विधान सभा चुनाव मे या तो क्षेत्र की जनता द्वारा अस्वीकार कर दिये गए है या अपनी पार्टी के द्वारा विधान सभा के लिए लड़ने लायक नही समझे गए थे! पर क्षेत्र मे कुछ ऐसे कायकर्ता ऐसे भी है जो दशको से पार्टी की सेवा कर रहे है और काबिल भी है पर पार्टी उन पर दाव नही लगाती पर इस बार परिस्थितिया अलग है इस पर पार्टी कुछ अलग सोचे! इनमे एक है पूर्व नौकर् शाह व जाने माने लेखक बसन्त कुमार जो अपने सरल व्यवहार और मृदु भाषिता से क्षेत्र के लोगो मे बड़े प्रिय है और प्राय:क्षेत्र के लोग क्षेत्र के लोग छोटी मोटी समस्याओं के लिए इनके संपर्क मे रहते है। वैसे भी ये पूर्व मे भारत सरकार के उप सचिव से लेकर, यम एस एम ई के सलाहकार के रूप मे अनेक उत्तरदायित्व का निर्वाह कर चुके है और दूसरे है युवा नेता संदीप सरोज जो व्यवसायी है। लगता है की पार्टी बी पी सरोज या बसन्त कुमार पर ही दाव लगायेगी।
जौनपुर की मछली शहर लोक सभा सीट से कौन होगा भाजपा प्रत्याशी