अलीगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति के अंर्तगत मिशन एजूकेशन के तहत सुविख्यात एवं आध्यात्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एवं श्री विभु जी महाराज जी के निर्देशन में व श्री अमृता माता जी के पावन जन्मदिन के उपलक्ष में महात्मा ज्योति बाई जी एवं महात्मा मुदिता बाई जी व हेमा बहन जी द्वारा मोडर प्राइमरी स्कूल ब्रह्मानपुरी छर्रा जिला अलीगढ़ में 155 शिक्षण सामग्री वितरित की गई । जिसमें शिक्षण सामग्री में - 2 कॉपी और 1 पेंसिल का सेट बना कर दिया गया। इसी के साथ मानव सेवा दल व मिशन एजुकेशन की टीम ने भरपूर सहयोग दिया ।विद्यालय द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति के इस सहारनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया।
जिसमे मानव सेवा दल के जिला प्रमुख राजकुमार सिंह , उप जिला प्रमुख- मनु प्रताप सिंह ,प्रेमवती देवी , मुन्नी देवी कृष्णा बहन , यूथ टीम नितिन भाई राजाराज भाई राममूर्ति बहन आदि मौजूद रहे ।