वेस्ट मेटेरियल से उपयोगी वस्तु को बनाने की एक कार्यशाला आयोजित

मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में वेस्ट मेटेरियल से उपयोगी वस्तु को बनाने की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यशाला कला अध्यापक डॉ० अमित कुमार के निर्देशन में हुई। साथ ही हेमलता शर्मा मैडम का भी सहयोग रहा। 

डॉ० अमित कुमार ने छात्राओं को गत्ते से केदारनाथ मंदिर, रंगीन कागजों से गुलाब के फूल, बेकार पड़ी कैन से चिड़िया का घोंसला, वॉल हैंगिंग, थर्माकोल से गांव का दृश्य, मटका डेकोरेशन, चाप स्टिक से पेन पोट, कांच की बोतल से सुंदर फ्लावर पोट, गत्ते से फ्लावर पॉट, लकड़ी व कागज से बांसुरी व कागज की टोकरी आदि बनाना सिखाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने सभी छात्राओं के क्राफ्ट को देखकर उनकी प्रशंसा की तथा अपने संबोधन में प्लास्टिक से भारत को मुक्त करने की शपथ दिलाई तथा बताया कि घर पर पड़ी बेकार वस्तुओं से अर्थात वेस्ट मेटेरियल से आप सुंदर सजावटी समान  बनाकर किस प्रकार अपने घर को सुंदर व कलात्मक बना सकते हैं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, एन०सी०सी० ऑफिसर व  कला अध्यापक डॉ० अमित कुमार, हेमलता शर्मा व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।