श्री हंस इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई

 मुरादनगर। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई |एनसीसी भर्ती में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| 

लगभग 102 छात्र-छात्राओं ने भर्ती में प्रतिभाग किया| सर्वप्रथम शारीरिक माप तौल कराई गई तत्पश्चात दौड़ कराई गई अंत में लिखित परीक्षा के बाद मेरिट बनाकर 22 एनसीसी कैडेट का चयन किया गया |जिसमें 8 गर्ल्स केडिट व14 बॉयज केडिट का चयन किया गया| 

एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को एनसीसी के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बताया कि एनसीसी एकता और अनुशासन की एक मजबूत कड़ी है |एनसीसी में रहकर छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है| एनसीसी कैडेट का एनसीसी में रहकर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है| तथा एनसीसी रैलियों के द्वारा समाज में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक चेतना उत्पन्न करता है| तथा भविष्य में राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर अपना अहम रोल अदा करता है |

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा जी ,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ,सूबेदार अमृत बहादुर, हवलदार मुरारी ,हवलदार संजीत ,चंद्रवीर सिंह विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे|