गाजियाबाद। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के धन्यवाद समारोह में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर का वर्चस्व रहा। क्लब को जहां रत्न क्लब से सम्मानित किया गया है, वहीं क्लब की अध्यक्ष रीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ महिला अध्यक्ष का सम्मान मिला।
सर्वश्रेष्ठ महिला सचिव का सम्मान क्लब की सचिव किरण गोयल व सर्वश्रेष्ठ महिला कोषाध्यक्ष का सम्मान क्लब की कोषाध्यक्ष पूर्ति बंसल को दिया गया। क्लब व क्लब की पदाधिकारियों को सम्मान क्लब द्वारा समाज सेवा व शिक्षा-चिकित्सा आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो के लिए दिया गया। क्लब की ओर से सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहे हैं। साथ ही उनमें बायोलॉजी एवं कंप्यूटर लैब की स्थापना भी कराई जा रही है।
क्लब के बायोलॉजी एवं कंप्यूटर लैब प्रोजेक्ट की समारोह में सराहना भी की गई। अध्यक्ष रीना गुप्ता ने बताया कि क्लब के कार्यो से प्रभावित होकर बंगलुरू के रविशंकर ने क्लब को 8 करोड़ रुपये दिए। क्लब ने 8 करोड़ रुपये का चेक रोटरी फाउंडेशन को दान में दे दिया।