मुरादनगर। ग्राम सुराना स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय कावड़ महोत्सव 13 जुलाई से प्रारंभ होगा।
हिंडन नदी के तट पर स्थित ग्राम सुराना में धूमेश्वर महादेव का मंदिर अत्यंत प्राचीन है। गांव वालों का कहना है की शिवलिंग हिंडन नदी में बह कर आया था और यहां स्थापित हो गया। लगभग 200 वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर के एक सेठ सौदागर मल ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।
मंदिर में शिवलिंग के साथ-साथ विशाल नंदी की प्रतिमा भी है। ग्रामीण क्षेत्र में इतना विशाल और ऊंचा मंदिर शायद ही कहीं मिले। मंदिर में जो नक्काशी की गई है वह भी अपने आप में अविस्मरणीय है। पिछले लगभग 30 वर्षों से मंदिर पर विशाल मेला लगता है, जिसमें श्रावण मास में हजारों की संख्या में कावड़िए हरिद्वार से जल लाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गोयल ने बताया कि मंदिर परिसर में तीन दिवसीय काँवड़ महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बाजार में दुकानें सजती हैं। कुश्ती दंगल का आयोजन पूर्व प्रधान रिंकू यादव के द्वारा किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी रहेंगे। समिति के मैनेजर राकेश यादव ने बताया कि सुंदर औए आकर्षक कांवड़ लाने वाले शिवभक्त को प्रतीक चिन्ह तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। रात्रि में जागरण होता है। ग्राम प्रधान जंगली फौजी का मेले में सफाई व्यवस्था तथा मेले को भव्य बनाने के लिए विशेष सहयोग रहता है। समिति के कोषाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद रस्तोगी, नीरज यादव, मास्टर जगपाल सिंह यादव, विपिन यादव, अभिषेक रुहेला, अरविंद मास्टर जी, राकेश ट्रंक वाले, मुकेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुभाष रस्तोगी आदि के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का भी मेले में भरपूर सहयोग मिलता है।