अमित कुमार ने एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा को प्रकृति चित्र भेंट किया

मुरादनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने 35 यूपी बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा को प्रकृति चित्र भेंट किया। डॉ अमित कुमार ने प्रकृति चित्र के माध्यम से एनसीसी कैडेट व समाज के लोगों को प्रकृति से जुड़ने प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया। जिससे कि हमारा पर्यावरण साफ स्वच्छ व हरा भरा रहे सके तथा हमारी आने वाली पीढ़ी एक स्वच्छ व हरे भरे माहौल में सांस ले सके।

डॉ अमित कुमार चित्रकला के क्षेत्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं। डॉ आर एस अग्रवाल के निर्देशन में चित्रकला में पीएचडी कर चुके डॉक्टर अमित कुमार अब तक सरसों के दाने, चावल, व गुलमोहर की पत्ती पर पेंटिंग, इसके अलावा लिखने वाली चौक पर मूर्तिकला व अनेक प्राकृतिक चित्र बना चुके हैं। डॉक्टर अमित कुमार अपने चित्रों की प्रदर्शनी देश के विभिन्न प्रमुख महानगरों में लगा चुके हैं अपनी अनोखी कला के द्वारा इनको विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।

 वर्तमान में डॉक्टर अमित कुमार श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला शिक्षक के पद पर रहकर छात्र छात्राओं को कला की बारीकियां सिखा कर कलाकारों की एक नई पीढ़ी विकसित कर रहे है। तथा साथ ही एनसीसी ऑफिसर के पद पर रहकर एनसीसी कैडेट में एकता, अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की ।भावना विकसित करने में प्रयत्नशील हैंl जिससे कि यही एनसीसी कैडेट कल राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।