गाजियाबाद। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व घोषित सूचना के अनुसार ममता की छांव सेवा ट्रस्ट(रजि.) की ओर से एक मीठे पानी की छबील विजय नगर में उत्सव भवन के बाहर लगाई गई । लोगो ने मीठा ठंडा पानी पीकर ट्रस्ट की बहुत सराहना की।
इस अवसर पर वार्ड नं. 3 के पार्षद भारत गौतम ,ट्रस्ट के संरक्षक मेघ राज अरोरा , स्वरूप नारायण , कोषाध्यक्ष डाक्टर एम. एल. त्रिपाठी , ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन के प्रबंधक व ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर राज कुमार आर्य , कानूनी सलाहकार विनोद शर्मा , महेंद्र खंडेलवाल , उपाध्यक्ष श्रीमति मंजू त्रिपाठी व सुधा रानी, ट्रस्ट की सचिव व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा ,कार्यालय प्रमुख बी. डी. सागर , ट्रस्टी मुन्नी लाल बरनवाल , शिक्षक आयुष, राजेश , श्रीमति सुशीला सागर , श्रीमति कंचन त्रिवेदी , हिंदू जागरण मंच महानगर के सह संयोजक संजीव बरनवाल , गजय सिंह , पुनीत जैन , बालकिशन कुकरेजा , संतोष दुबे , राज मल्होत्रा , हरीश उपाध्याय , श्रीमति प्रीति कुकरेजा , श्रीमति राखी बरनवाल व संतोष कुमार उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डाक्टर राज कुमार आर्य के साथ सभी ट्रस्ट समिति ने क्षेत्रीय पार्षद भारत गौतम को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस आयोजन की सफलता में डाक्टर एम. एल. त्रिपाठी व श्रीमति मंजू त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।