संतोष साहू
मुम्बई। जब कुछ अलग किस्म का कार्य किया जाता है तो वह निश्चित तौर पर लोगों की नज़रों में आ जाता है। और उसकी चर्चायें भी निरन्तर होने लगती है। ऐसा ही कुछ हटके कार्य एस वी ए एम प्रोडक्शन द्वारा किया गया है।
हाल ही में इस प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'अरे घंटा' हिंदी म्युजिक अल्बम साँग का पोस्टर वेस्टर्न इंडिया फिल्म एण्ड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संग्राम शिर्के एवं जनरल सेक्रेटरी (विफा) दिलीप दलवी के हाथों लॉन्च किया गया। उसी दौरान कार्यालय में कई फिल्मी दिग्गजों की उपस्थिति भी रही।
अध्यक्ष शिर्के ने 'अरे घंटा' को सुनकर इसे अनोखा हास्य गाना बताया। और बरबस ही उन्हें दादा कोंडके के गोल्डन जमाने की याद आ गई। उन्होंने गीतकार राजेंद्र बोडारे एवं संगीतकार श्रीहरि वझे की खुले दिल से तारीफ की और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
उसी अवसर पर एस वी ए एम प्रोडक्शन के निर्माता शशिकांत अंकुश ने भी सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और इस खास मौके पर उन्होंने घोषणा की कि इसके बाद हम एक से बढ़कर एक गाना लाँच करते रहेंगे। 'अरे घंटा' हिंदी साँग एस वी ए एम प्रोडक्शन युट्यूब चॅनल पर लाँच किया है। हमें खुशी है कि इस गाने को सम्पूर्ण भारतवर्ष से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।