बागपत। गंगा दशहरा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ट्योढी आश्रम बड़ौत, बागपत में आध्यात्मिक गुरु व समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से आश्रम प्रभारी पूज्य महात्मा श्री जतनानंद जी के दिशानिर्देश में 31 मई को नि:शुल्क शर्बत वितरण किया।
जिसका समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहा। जिसमें मानव सेवा दल सदस्यों व प्रेमी भक्तों में श्रवण गोयल, विनोद कुमार, अंकित, गिरीश आश्रम वासी, डॉ आर एस कटारिया, राजकुमार मिस्त्री, आनंद पाल, हरपाल जी,वीरेंद्र मास्टर जी, लक्ष्य कटारिया, वरूण, आशीष प्रजापति, विकास, लीला देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।