गाजियाबाद । ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.) द्वारा इस वर्ष से एक नई पहल की शुरुआत की गई। मंगलवार दिनांक 16 मई को ट्रस्ट द्वारा रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इन्दू शिशु विद्या सदन" में शिक्षण सत्र की समाप्ति पर वैदिक यज्ञ/हवन का आयोजन किया गया ।
जिसके द्वारा पर्यावरण शुद्धि, सभी के कल्याण व सुख शांति की मंगल कामना के साथ- साथ विद्यालय / ट्रस्ट परिवार के उन सदस्यों के लिए भी सामूहिक विशेष आहूतियों के साथ मंगल कामनाएँ की गई जिनके जन्मदिन/शादी की वर्षगाँठ माह मई 2023 के अन्दर है । याज्ञिक एवं स्कूल समिति के प्रबंधक डा. राज कुमार आर्य ने मंगल कामनाओं के साथ- साथ यज्ञ की महत्ता के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार यज्ञ ही संसार का श्रेष्ठतम कार्य है जिसके करने से सभी को लाभ होता है ।
विद्यालय परिसर में हवन का नियमित आयोजन बच्चों में अच्छे संस्कार देने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में प्रत्येक माह में होने वाले सभी के जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ को संयुक्त रूप से हवन करके मनाया जाएगा । इसी के साथ स्कूल के ग्रीष्म काल के अवकाश की भी घोषणा कर दी गई है ।इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि गण और शिक्षक और शिक्षिकाओं का स्वागत स्कूल की छात्रा कशिश ने तिलक लगाकर और गुनगुन ने सभी के ऊपर फूलों की वर्षा करके की। इस हवन में स्कूल के सभी बच्चे शिक्षक- शिक्षिकाएं और ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. राजकुमार आर्य ने बताया कि हवन एक ऐसा आयोजन एवं आध्यात्मिक पर्व है जो हर किसी को लाभ पहुंचाता है । जिसने हवन ना भी किया हो तो भी वह हवन से उठने वाले धुएं के रूप में पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा जब चारों तरफ फैलती है तो वह सभी को लाभान्वित करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना में हवन द्वारा पूरे वातावरण को पवित्र और निरोगी रखने में बहुत सहायता मिली ।
कार्यक्रम में ट्रस्ट व स्कूल के मुख्य संरक्षक मेघ राज अरोड़ा, कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी, संरक्षक स्वरुप नारायण,कार्यालय प्रमुख बी.डी. सागर, ट्रस्टी मुन्नी लाल बरनवाल, उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, सुशीला सागर ,सुधा रानी , ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा (स्वतंत्र पत्रकार), ट्रस्ट की सचिव व स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य मंजू मल्होत्रा, स्कूल समिति की सह प्रबंधक और योग शिक्षिका अर्चना शर्मा, शिक्षक राजेश सिंह ,आयुष कुमार, शिक्षिका शिवानी व प्रिया सेठ, इसके अतिरिक्त संजीव सनातनी, पुनीत जैन ,गजय सिंह ,सुखबीर सिंह प्रजापति ,गौरव गुप्ता , सतीश गुप्ता व विजय नगर वार्ड नंबर 3 के विजयी पार्षद भारत गौतम भी उपस्थित रहे।
हवन के पश्चात सभी आगंतुकों और बच्चों को प्रसाद वितरण गया । ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गई कि 22 तारीख को उत्सव भवन, विजय नगर में एक शरबत की छबील लगाई जाएगी जो प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी।