गाजियाबाद। जीपीए ने निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 ( आरटीई ) के अंतर्गत चयनित बच्चों के स्कूलो द्वारा दाखिले नही लेने , आरटीई के बच्चों से फीस मांगने एवम स्कूल प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध जाकर आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के घर स्टाफ भेजकर वैरिफिकेशन और सर्वे कराने की शिकायतों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर अभिभावको के साथ लगभग 4 घण्टे तक प्रदर्शन किया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के बीएसए कार्यालय पर पहुँचने से पहले ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जब गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन बेसिक शिक्षा कार्यलय पर आरटीई के दाखिलों की शिकायत लेकर आये अभिभावको के साथ धरने पर बैठ गई तो लगभग 1 घण्टे बाद एसडीएम विनय कुमार जी ने कहा कि बीएसए साहब बुलंदशहर मीटिंग के लिए गए है वो नही आ पाएंगे ।आप अपना ज्ञापन एसीपी को दे दीजिये लेकिन गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विनय कुमार जी को सारी समस्या से अवगत कराते हुये एसीपी को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया, क्योकि इस समस्या का समाधान एसीपी के माध्य्म से संभव नही था। जिसके बाद प्रदर्शन चलता रहा ,जिसके कारण प्रशासन को एक्टिव होना पड़ा क्योकि अभिभावको की संख्या बढ़ती ही जा रही थी, फिर लगभग 12 बजे के आसपास सूचना दी गई कि बीएसए साहब बुलंदशहर से गाजियाबाद के निकल चुके है लगभग 2 बजे बीएसए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावको से मिलने कार्यलय पहुँचे ,लगभग एक घण्टे से ज्यादा चली चली वार्ता में बीएसए ने अभिभावको की समस्या को सुनते हुये चुनाव होने के कारण 15 मई तक का समय मांगा और सभी चयनित बच्चों के दाखिले आरटीई के अंतर्गत कराने का आश्वाशन दिया ,साथ ही चुनाव के बाद जांच कमेटी बनाकर दाखिले नही लेने वाले स्कूलो पर कड़ी कार्यवाई करने की सहमति दी है । जिसके बाद लगभग 4 घण्टे चले प्रदर्शन को समाप्त किया गया हम सभी जानते है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन विगत कई वर्षों से शिक्षा के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है यह गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के अथक सगर्ष की परिणाम है कि अब प्रदेश के अभिभावको में प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर की जा रही लूट , सरकारी स्कूलों की दुर्दशा ,शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण एवम स्कूलो ने आरटीई के दाखिलों को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है। अब अभिभावको ने स्कूलो और अधिकारियों के सामने अपने हक की आवाज को उठाना शरू कर दिया जो जीपीए के सघर्ष द्वारा अभिभावको में लाया गया एक बड़ा परिवर्तन है।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन प्रत्येक अभिभावक के साथ उसकी हर छोटी से बड़ी परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहकर समाधान में जुट जाती है। जिसका उदाहरण अभी हमे दो दिन पहले देखने को मिला कि जब एक माँ द्वारा अपनी बच्ची के जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल , विजय नगर में आरटीई के अंतर्गत दाखिले के लिए जीपीए से गुहार लगाई गई थी क्योकि स्कूल द्वारा एक महीने से बच्ची की माँ को चक्कर लगवाए जा रहे है । साथ ही स्कूल द्वारा अभिभावक से 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी मांगी गई।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने तत्काल माँ की गुहार का सज्ञान लेते हुये आज बच्ची के अभिभावक एवम अन्य पीड़ित अभिभावको को साथ लेकर दाखिले के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर प्रदर्शन कर बीएसए से मुलाकात की। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरटीई के बच्चों के दाखिले के लिए आश्वश्त किया है साथ ही जो स्कूल आरटीई में दाखिले के नाम पर अभिभावको से स्कूल में फीस वसूल रहे है एवम आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के घर स्कूल स्टाफ को भेजकर नियम के विरुद्ध जाकर विरिफिकेशन करा रहे है, उनके खिलाफ चुनाव के बाद सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया हमे उम्मीद है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरटीई के अंतर्गत चयनित किसी भी बच्चे को शिक्षा के अधिकार से वंचित नही होने देंगे इस मौके पर धर्मेंद्र यादव , कौशल ठाकुर , नरेश कुमार , विनय कक्कड़ ,पवन शर्मा , कौशलेंद्र सिंह , राजू सैफी , विवेक त्यागी , मनोज शर्मा , जसवीर रावत , रचिता त्यागी , सायरा, नितिन वर्मा ,संगीता देवी , प्रदीप कुंमार , राजीव त्यागी , गोविंद आदि शामिल रहे।