नई दिल्ली/करनाल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के रेडियो पर प्रसारित हुए ‘मन की बात’ के सौवें एपिसोड को सभी बूथों पर सामूहिक रूप से सुनकर इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले जी ने “मन की बात” के सौवें एपिसोड के प्रसारण को हरियाणा के करनाल जिले में स्थानीय निवासियों के साथ साझा किया। जिसमें हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 से ज्यादा लोग पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है एवं देश के अंतिम व्यक्ति तक सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
श्री अठावले ने कहा, मन की बात' पिछले 9 सालों में और अपने 100 एपिसोड के दौरान जन जागरण का सबसे सशक्त माध्यम बनकर उभरा है ।
केंद्र सरकार द्वारा दलित, वंचित व पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए विविध प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है जिससे प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. आठवले ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ सालों के कार्यकाल के समय में समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की पुरजोर कोशिश हुई है व देश विश्व गुरु बनने के मोर्चे पर तीव्रता से अग्रसर है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री के अनुसार अक्टूबर 2014 में आरम्भ हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता के साथ सीधा संवाद है व इस संवाद से मा. मोदी जी लाखों देशवासियों को देश की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं।