श्री नवनिधी शिव महापुराण कथा के पहले दिन ही शिव भक्तों से भर गया पंडाल

गौतमबुद्ध नगर |  देश के जाने माने लोकप्रिय संत कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले की शिव महापुराण कथा का आयोजन 14 मार्च से 20 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के उमा पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही है | इस शिव महापुराण कथा का आयोजन सिसोदिया परिवार के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें पहले ही दिन पूरा पंडाल शिव भक्तों से खचा खच भर गया |

प्रदीप मिश्रा जी शिव महापुराण कथा के लिए खासे प्रसिद्ध हैं इस कथा के लिए सिसोदिया परिवार को लम्बा इंतजार करना पडा़ | प्रदीप मिश्रा भगवान शिव की महिमा व शिव भक्तों को भगवान शिव की कृपा कैसे मिल सकती है इस पर विशेष जोर देते हैं और तरह तरह के उपाय बताते हैं | एक लोटा जल हर समस्या का हल आपका मुख्य वाक्य है शिव भक्तों द्वारा कथा के मध्य बड़ी से बड़ी समस्या का हल होने की बात अपने अनुभव पत्रों के माध्यम से प्रदीप मिश्रा जी को बताते हैं जिसे पंडित प्रदीप जी पढ़कर सुनाते हैं |

शिव भक्तों की संख्या देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसमें आपका प्रमुख योगदान माना जा रहा है ग्रेटर नोएडा की कथा में दिल्ली एनसीआर के साथ ही देश के कोने कोने से शिव भक्त बड़ी संख्या में  उपस्थिति रहे | 

आज की आरती कथा आयोजक सिसोदिया परिवार द्वारा किया गया |