गाज़ियाबाद। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत आजादी का अमृत महोत्सव - स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर जश्न मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के मंत्र - अमृत काल के युग में India@2047 के दर्शनकी भी घोषणा की थी । इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और इसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) 1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से "युवा संवाद- भारत @2047" कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठनों) के सहयोग और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है, जो माननीय प्रधान मंत्री द्वारा परिकल्पित पंच प्राणों के अनुरूप देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रवचन उत्पन्न करने के लिए जिला एनवाईके के साथ मिलकर कार्य करेंगे ।
नेहरू युवा केंद्र अम्बेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा द्वारा बताया गया कि युवा संवाद कार्यक्रम एक टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों का पंच प्राण विषयक विशेषज्ञ चर्चा का नेतृत्व करेंगे, जिसके बाद युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। आयोजक सीबीओ को कार्यक्रम के आयोजन के लिए 20,000 तक प्रतिपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले 3 सीबीओ का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण, बेदाग इतिहास और पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति वाले सीबीओ आवेदन कर सकते हैं । साथ ही सीबीओ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए । मापदंडो को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा में अपने आवेदन नेहरू युवा केंद्र अम्बेडकर नगर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 14-03-2023 निर्धारित थी जिसे आगे बढ़ाकर 29-03-2023 कर दिया गया है तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अम्बेडकर नगर, निकट भानमती पी जी कॉलेज, अकबरपुर या ईमेल आईडी- nykambedkarnagar@gmail.com से संपर्क कर सकते है ।