देहरादून। केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बैड के शिवहरी उत्तराखंड फाउंडेशन हास्पिटल का शिलान्यास किया।
साथ ही राजीव नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 60 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूली, ग्वाण तल्ला, जैंतोली मल्ली, भैड़गांव, पवौली सहित 10-10 लाख की लागत के 6 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया एवं राजीव नवोदय विद्यालय छात्रावास भवन मुख्य परिसर में 10 लाख की विधायक निधि से कराए गए मरम्मत कार्यों का भी लोकार्पण किया।