सड़क सुरक्षा विषय पर एनसीसी कैडेट द्वारा एक रैली का आयोजन

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में रोड सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर ncc कैडेट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखपाल सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज से चलकर रावली रोड, मेन बाजार ,पड़ाव होते हुए गंग नहर पर समाप्त हुई।

रैली में ncc कैडेट ने मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। जानता है देश का हर एक बच्चा सबसे जरुरी है सड़क सुरक्षा ।सुरक्षित वाहन चलाएं सुरक्षित घर जाएं । आदि नारे लगाकर समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक किया ।ncc कैडेट ने रावली रोड चौराहा पर दुपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले लोगों को फूल भेट किए व उन्हें हेलमेट के महत्व से अवगत कराया तथा बताया कि हेलमेट लगाना प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है । यह केवल चालान कटने से बचने के लिए ही नहीं बल्कि हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है ।अतः प्रत्येक नागरिक को दुपहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। ncc ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सभी ncc कैडेट को संबोधित किया तथा बताया कि 18 साल से कम उम्र का कोई भी ncc कैडेट दुपहिया वाहन नहीं चलाएगा ।जब तक आप 18 साल के ना हो जाए तथा आप का ड्राइविंग लाइसेंस न बन जाए जब तक वाहन चलाना कानूनन जुर्म है। तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है ।अतः प्रत्येक ncc कैडेट को सड़क के नियम का पालन करना चाहिए ।तथा समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक करना चाहिए ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखपाल सिंह तोमर ncc ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार, सूबेदार अमृत संजली, नायब सूबेदार सरदार सिंह , हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार पूर्वा ,चौधरी चंद्रवीर सिंह ,ncc हेड आशुतोष, गोरव ,आदर्श व जिया उपस्थित रहे ।