जीपीए ने कोरोना के नियमो को पालन करने की अपील

गाजियाबाद। जीपीए ने प्रदेश के अभिभावको और बच्चों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुये सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि चीन की धरती से एक बार फिर कोरोना ने भारत सहित अन्य कई देशों मे कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है। चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के खतरे को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उच्च स्तरीय बैठक कर स्वास्थ्य इंतजामो की समीक्षा की जिसके बाद प्रधानमंत्री जी ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है । सतर्क और सावधानी से बड़े से बड़े खतरे को टाला जा सकता है एक बार फिर कोरोना  को हराने के लिए देश की जनता को एक जुट होकर लड़ना होगा। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने अभिभावको एवम बच्चों से अपील की है -

1. बच्चों को स्कूल मास्क लगाकर एवं सेनेटाइजर के साथ भेजे 2.छींकते और खासते वक़्त अपने मुंह को ढ़के3.भीड़ भाड़ वाले एरिया में जाने से बचे 4 .आपस मे कम से कम 1 मीटर की दूरी बना सोसल डिस्टनसिंग के नियमों का पालन करे 5 . मास्क का प्रयोग करे 6. पोस्टिक भोजन करे 7. सेनेटाइजर का प्रयोग करे 8 . अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को ताकतवर बनाये।