फिरोजाबाद। हंस जयंती के उपलक्ष में मिशन एजुकेशन के तहत उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से श्री हंस सत्संग मंदिर की प्रभारी महात्मा सुधा बाई जी व साध्वी मदालसा बाई जी के दिशा निर्देशन में मंगलवार को फिरोजाबाद में कशिश बाल गुरुकुल शिक्षा संस्थान चला रहे अश्वनी कुमार राजोरिया बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं। उन्हीं के सेंटर में पढ़ रहे 111 बच्चों को निशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण की।
111 बच्चों को निशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण की