आफ़ाक़ ख़ान
(बॉलीवुड डेस्क)
दिल्ली । 16 अकटुबर जयपुर पोलो कलब में भोपाल पटौदी हाउस कप का शानदार आयोजन किया गया
मशहूर फिल्म अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने बॉल मैदान में डालकर खेल का शुभारंभ किया।
बॉलीवुड के सितारे अपनी एक्टिंग के अलावा दूसरे काम भी हमेशा करते रहते है, जैसे कहीं कोई इवेंट हो या कहीं कोई किसी संस्था से जुड़ा प्रोग्राम हो, ऐसी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा के लाइमलाइट में रहते है।
कप में सैफ अली खान किसी कारणवश नहीं आ सके। लेकिन उन्होंने इसको लेकर अपनी बात रखी है।
मिस्टर खान ने एक दिल को छू लेने वाले उद्धरण में कहा कि, "भोपाल पटौदी कप हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है, इसलिए नहीं कि यह हमारी विरासत को आगे ले जाने का प्रतीक है, बल्कि इसलिए कि यह सच्ची खेल भावना का उत्सव है। मैच से उपजा है हाउस ऑफ पटौदी की भावना, एक उद्यम जो हमारे सभी प्रयासों के तालमेल के लिए महत्वपूर्ण है।"
इसी कड़ी में विजेताओं को सम्मानित करने वाली अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा कि, "यह एक शानदार दिन रहा है। मैच वास्तव में अच्छा था। यह 7-6 पर एक बहुत ही रोमांचक मैच था। पिछले साल बहुत बारिश हुई थी और इस साल यह शानदार रहा। मैदान भी बहुत हरा-भरा है और यह पहली बार है जब इन मैदानों पर मैच खेला गया। हम सभी ने इसका आनंद लिया। भोपाल पटौदी कप और हमारी टीम का समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।