गाजियाबाद। कैलाश नगर स्थित डा• अंबेडकर शिक्षा सदन विद्यालय में मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे मिशन एजूकेशन के तहत संस्था की शाखा गाजियाबाद आश्रम की प्रभारी पूजनीय दीपांजली बाई जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ और कटर की निशुल्क स्टेशनरी बांटी गई जिसमें स्कूल के प्रबन्धन श्री जय प्रकाश, प्रमोद कुमार, बंटी गौतम, आकाश, ललित बौद्ध, रमेश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार तथा स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री भावना रानी व शैक्षिक टीम में मैडम तान्या, कोमल, कीर्ति, शिवानी, प्रियंका, निशा और राधिका ने मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता की भरपूर प्रशंसा की व धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता मानव सेवा दल के मुख्य अधिकारी श्री जगदीश कुमार जी ने संस्था का परिचय दिया। साथ ही यूथ टीम से डा• सविता ने सभी बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया और सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मिशन एजूकेशन के मुख्य कार्येकताओं में बहन हिमाशी, आशी, अंकित शर्मा, अनिल कुमार, पवन शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।